बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आज तहसील सभागार में आयोजित जनता दरबार में जनपदवासियों की समस्याएं सीधे तौर पर सुनीं। इस अवसर पर कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जनता दरबार में मेहनरबूंगा निवासी नवनीत बिष्ट ने आवासीय भवन के पास स्थित पेड़ से खतरे की आशंका जताई, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को मौके का निरीक्षण कर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं देवलचौरा निवासी नारायण सिंह ने किरायेदार द्वारा की जा रही अभद्रता की शिकायत की, जिस पर पुलिस अधीक्षक और उपजिलाधिकारी को नियमानुसार जांच के आदेश दिए गए। जनता दरबार में सड़क और निर्माण संबंधी कई समस्याएं भी सामने आईं। मेहनरबूंगा के देव राम ने वर्षों से भूमि पर पड़े मलबे की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को फौरन मलबा हटवाने के निर्देश दिए। गापानी क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा ओखलधार से कमेटपानी तक सड़क सर्वे की मांग पर भी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। भूमि विवादों, अतिक्रमण, बिल माफी और भवन मरम्मत जैसी अन्य शिकायतों पर भी जिलाधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान के निर्देश दिए। जनता दरबार के उपरांत जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा भी की और सभी विभागों को शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड के शेष पंजीकरण शीघ्र पूर्ण कराने और जनजागरूकता शिविरों के आयोजन हेतु ठोस प्रयासों पर बल दिया।