खेल मंत्री रेखा आर्या ने प्लास्टिक से बनी बैंचों का लोकार्पण किया

देहरादून। खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में प्लास्टिक से बनी बैंचों का लोकार्पण किया। इन बैंचों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि राष्ट्रीय खेलों के दौरान खिलाड़ियों और अन्य लोगों ने पानी की जो बोतले इस्तेमाल की थी, उन खाली बोतलों को रिसाइकिल करके यह बेंच बनाई गई है। इस मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि सरकार ने पहले ही तय किया था कि 38वें राष्ट्रीय खेलों को ग्रीन गेम्स की तर्ज पर कराया जाएगा, इस दिशा में यह एक अहम कदम था। उन्होंने कहा कि इस पहल ने देश दुनिया के लोगों को बताया है कि किस तरह पर्यावरण का संरक्षण रीसाइक्लिंग के जरिए किया जा सकता है।