देहरादून। टिहरी जिले के तीन अस्पतालों में हेल्थ एटीएम शुरू होगी। बैंक और वाटर एटीएम की तर्ज पर स्वास्थ्य विभाग, टीएचडीसी के सहयोग से टिहरी जिले के तीन अस्पतालों में हेल्थ एटीएम शुरू करने जा रहा है। जिला अस्पताल बौराड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम-कंडीसौड़ और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में ये हेल्थ एटीएम मशीनें लगाई गई हैं। इन एटीएम से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि इन हेल्थ एटीएम के जरिए आम आदमी की 80 तरह की पैथोलॉजी जांचें हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि मशीनें लगने से अस्पताल की लैब में कार्यभार भी कम होगा।