पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स प्रतियोगिता-2025’ की शुरुआत

देहरादून। उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति के प्रचार, बारहमासी पर्यटन को बढ़ावा देने और राज्य को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लक्ष्य को साकार करने के लिए सरकार ने ‘सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स प्रतियोगिता-2025’ की शुरुआत की है। यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप सरकार ने पहली बार इस पहल को शुरू किया है। है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से इस प्रतियोगिता में सक्रिय भूमिका निभाने और अपने रचनात्मक योगदान से उत्तराखंड को पर्यटन की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का आह्वान किया है।
कंटेंट क्रिएटर्स प्रतियोगिता में प्रतिभागी itda.uk.gov.in/content-competition के माध्यम से भी प्रतिभाग कर सकते हैं।