देहरादून। बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बागेश्वर-रीमा मोटर मार्ग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माध विभाग के अधिकारियों को सड़क के गड्ढों को तुरंत भरने और धंसी हुई सुरक्षा दीवारों की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं होगी।