देहरादून। चंपावत जिले में सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने पर लोहाघाट में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों का जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं और उनकी माताओं को सम्मानित किया और बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए संवाद और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस दौरान बेटियों के परिवारों को उपहार और सम्मान पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, महिला एवं बाल विकास विभाग ने बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं की जानकारियां भी दी।