देहरादून। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को शिक्षा विभाग के विभिन्न संवर्गों में लंबे समय से रिक्त पदों को भरने तथा शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। आज देहरादून में उच्च शिक्षा विभाग और विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में डॉ. रावत ने राज्य के विद्यालयों में पुस्तकें उपलब्ध कराने तथा विद्यालयों और महाविद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने विभाग से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।