श्रीनगर एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ में भारी गिरावट,पहलगाम आतंकी हमले के बाद सूनी हुईं कश्मीर की वादियां

श्रीनगर एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ में भारी गिरावट देखी जा रही है क्योंकि पहलगाम में आतंकवादी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद कई पर्यटकों ने अपनी कश्मीर यात्रा रद्द कर दी है। आंकड़ों के अनुसार श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरने वाले यात्रियों की संख्या से दोगुने लोग यहां से रवाना हो रहे हैं। हालांकि विमान सेवाएं अभी भी सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।

बैसरन में आतंकियों द्वारा नरसंहार के बाद बेशक कई पर्यटकों ने कश्मीर में अपनी यात्रा को रद नहीं किया है, लेकिन श्रीनगर एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ पहले से काफी कम हो चुकी है। हमले के बाद स्थिति यह हो गई है कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरने वाले यात्रियों की संख्या से दोगुने लोग यहां से रवाना हो रहे हैं।

इसके बावजूद श्रीनगर में विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों ने अपनी उड़ानों में कटौती नहीं की है, स्थिति नहीं सुधरी तो इन्हें घटाया जाना माना जा रहा है। मंगलवार को श्रीनगर एयरपोर्ट पर लगभग 9100 यात्रियों का आवागमन हुआ है। श्रीनगर एयरपोर्ट के निदेशक जावेद अंजम के अनुसार विमानों का परिचालन सामान्य है, लेकिन भीड़ कम है।

यह कमी बैसरन हमले के बाद हुई है। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को श्रीनगर एयरपोर्ट पर 104 उड़ानों में 19,641 यात्रियों का आवागमन हुआ था। उस दिन 52 उड़ानों के जरिए श्रीनगर एयरपोर्ट पर 9640 यात्री विभिन्न भागों से पहुंचे और 52 उड़ानों में 10,001 यात्री श्रीनगर से बाहर रवाना हुए। उम्मीद कर सकते हैं कि स्थिति में सुधार होते ही यहां यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी।

एक निजी विमान कंपनी के अधिकारी ने बताया कि अगर यात्रियों की संख्या में गिरावट इसी तरह जारी रही तो श्रीनगर में आने वाली कुछ उड़ानों को रद किया जा सकता है। यह सिर्फ उनकी कंपनी के साथ ही नहीं, कुछ अन्य निजी कंपनियां भी ऐसा कर सकती हैं। कश्मीर चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष जावेद टेंगा ने कहा कि बैसरन में जो हुआ, उसके कारण कश्मीर में पर्यटकों व अन्य कई लोगों ने अपनी यात्रा का कार्यक्रम रद किया है।

अब एलओसी पर भी तनाव बढ़ गया है और लोगों को दोनों देशों के बीच जंग का खतरा लगने लगा है। इससे कश्मीर का पर्यटन प्रभावित हो रहा है। सिर्फ विमान के जरिए कश्मीर आने वाले ही नहीं, बल्कि सड़क मार्ग से कश्मीर आने वाले यात्रियों की संख्या में भी कमी आयी है।

तिथिवार यात्रियों की संख्या

23 अप्रैल: 56 विमान में 6561 यात्री श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतरे और इतनी ही उड़ान में 11092 यात्री श्रीनगर से अन्य शहरों को रवाना हुए।
24 अप्रैल: 59 विमान में 4456 यात्री श्रीनगर पहुंचे और 11380 यात्री अन्य शहरों को गए।
25 अप्रैल: 50 नियमित विमान में 4240 यात्री श्रीनगर पहुंचे। 9801 ने श्रीनगर से उड़ान भरी। चार विशेष उड़ानों में 24 यात्री श्रीनगर पहुंचे और 794 रवाना हुए।
26 अप्रैल: 53 विमान में 4619 यात्री श्रीनगर पहुंचे और 10164 वहां से अन्य शहरों को रवाना हुए। तीन विशेष उड़ानें भी चलाई गईं और इनमें 28 यात्री आए और 351 गए।
27 अप्रैल: 40 विमानों में 4150 यात्री श्रीनगर पहुंचे और 6640 यात्री रवाना हुए। दो अतिरिक्त उड़ानों में 62 यात्री आए और 211 रवाना हुए।
28 अप्रैल: 50 उड़ान में 5099 यात्री श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरे और 6524 यात्री रवाना हुए।

श्रीनगर एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या में अभी गिरावट नहीं आई है, श्रीनगर पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। 23 अप्रैल से फंसे हुए यात्रियों को कश्मीर से निकालने के लिए विशेष विमान भी चलाए गए, पर श्रीनगर में ये ज्यादातर खाली ही आए और यहां से पर्यटकों को लेकर गए। इससे पहले प्रतिदिन आठ से 10 हजार यात्री श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतर रहे थे और लगभग इतने ही रवाना हो रहे थे।