देहरादून। उत्तरकाशी के मुख्य विकास अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने शिक्षा विभाग को स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने और छात्रावास में छात्रों की सुविधाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को तकनीकी व उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को रोजगार और प्लेसमेंट्स को बढ़ाने के उपायों पर ध्यान देने को कहा। जिला मुख्यालय में आयोजित एसडीजी से संबंधित विभागों की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सेमवाल ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अटल आयुष्मान कार्ड की संख्या, गर्भवती महिलाओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने और गर्भवती महिलाओं की एनीमिया की जांच पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। वहीं जल संस्थान और पेयजल निगम को हर घर स्वच्छ जल की उपलब्धता कराने और समय पर जल की गुणवत्ता संबंधी परीक्षण करने के लिए गांवों में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर सहयोग लेने को कहा है।