देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग में तकनीकी संवर्ग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर शीघ्र भर्ती करने के निर्देश दिये हैं। सचिवालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के अधिकांश चिकित्सा इकाइयों में चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करा दिये हैं, ऐसे में उनके संचालन एवं रख-रखाव के लिये तकनीशियों और विभिन्न चिकित्सालयों की पैथोलॉजी एवं ब्लड बैंकों में लैब तकनीशियनों की नियुक्ति करना आवश्यक है। स्वास्थ्य मंत्री ने इसके लिये विभागीय अधिकारियों को आईपीएचएस मानकों के अनुरूप प्रत्येक चिकित्सालयों में पदों को शीघ्र सृजित कर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये।