खड़ी कार में मिली लाश, छानबीन शुरू

रुद्रप्रयाग। जिले के बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा के पास खड़ी एक लाल रंग की कार से एक महिला का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार लाल रंग की दिल्ली के नंबर की ये कार पिछले चार दिनों से यहां खड़ी थी। रेलवे प्रोजेक्ट पर काम कर रही कार्यदायी संस्था के एक प्रतिनिधि ने कार से दुर्गंध आने पर मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रुद्रप्रयाग कोतवाली से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ की। रुद्रप्रयाग के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) विकास पुण्डीर ने जानकारी दी कि घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीनगर से फील्ड यूनिट की फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि जिस वाहन में शव मिला है, वह दिल्ली पंजीकृत है। नंबर के आधार पर वाहन स्वामी तक पहुँचने का प्रयास किया है रहा है। मौत के कारणों को स्पष्ट करने के लिए पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।