बागेश्वर। जिले के धरमघर रेंज अंतर्गत माणा कभड़ा गांव में गुलदार एक चार वर्षीय बच्चे को मां के हाथों से झपट्टा मार कर ले गया। गुलदार के हमले में मासूम की मौत हो गई। गांव में गुलदार के धमक से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। वह विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार कल रात करीब 8 बजे माणा कभड़ा गांव की रहने वाली नीलम देवी अपने चार साल के बेटे नैतिक को शौच के लिए आंगन में बने शौचालय में ले जा रही थीं। इसी दौरान पहले से ही झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने अचानक हमला किया कर मां के हाथ से बच्चे को छीन लिया और खाई की ओर भाग गया। महिला की चीख-पुकार सुनते ही परिजन घर के बाहर आए और गुलदार के पीछे भागे। गांव वालों ने हो हल्ला मचाया और बच्चे की खोजबीन की तो कुछ ही देर में घर से करीब 200 मीटर दूर खाई से बच्चे का शव मिला। गुलदार ने बच्चे के गले पर गंभीर घाव किए थे।
वही वन विभाग, ग्रामीण गुलदार की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। मृतक बच्चा आंगनबाड़ी में पढ़ता था। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।