चारधाम यात्रा को बेहतर बनाने के लिए व्यापक तैयारियों में जुटा शासन-प्रशासन

देहरादून। चारधाम यात्रा को बेहतर बनाने के लिए शासन-प्रशासन व्यापक तैयारियों में जुटा हुआ हैं। सचिव उत्तराखंड एवं नोडल अधिकारी यमुनोत्री धाम यात्रा नीरज खैरवाल ने उत्तरकाशी पहुंच कर यात्रा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न कार्यों और तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान खैरवाल ने अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर प्रबंधन करने के साथ ही यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट की संख्या बढ़ाने और घोड़ा पड़ावों को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए।