चारधाम यात्रा पंजीकरण: ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में लगेंगे 20 काउंटर

देहरादून। चारधाम यात्रा में इस बार पंजीकरण के लिए ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में 20 काउंटर लगाए जाएंगे। देहरादून के जिलाधिकारी सबिन बंसल ने चारधाम यात्रा से जुड़े विभिन्न विभागों के साथ हुई बैठक में यह जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को प्राथमिकता के साथ समय से पूरा करने के निर्देश दिए।