नैनीताल। नैनीताल जिले के भवाली और भीमताल के जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से एक जन अभियान चलाकर जल संरक्षण एवं जल संचय के कार्य कराए जाएंगे।
जिलाधिकारी वंदना ने स्प्रिंग एण्ड रिवर रिजुविनेशन अथारिटी (सारा) के अंतर्गत जिले में संचालित हो रहे कार्यों की समीक्षा बैठक में यह बात कही। वंदना ने वन विभाग को श्री कैंची धाम क्षेत्र में और विकासखण्ड ओखलकांडा के देवगुरू पर्वत हेतु जल संरक्षण व जल संवर्धन के प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
इस अवसर पर उन्होंने वन विभाग और सम्बंधित विकासखण्ड के अधिकारियों को समन्वय से कार्य करते हुए वन क्षेत्रों में अधिक से अधिक चाल-खाल व खांतियों का निर्माण करने के भी निर्देश दिये।