देहरादून। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर सतलुज थाने में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी की पहल पर विधिक जन जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें थाना अध्यक्ष सतपुली जगमोहन रमोला ने मजदूरों के अधिकार तथा श्रम विभाग ई-श्रम संबंधित कानूनी जानकारी दी वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा ने विधिक सेवा विधिक सहायता तथा कानून संबंधी मजदूरों के न्यूनतम आय से लेकर उनके बच्चों की शादी एवं विधालय फीस केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक असंगठित क्षेत्र के मजदूर उपस्थित रहे जिसमें उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड बिहार आदि राज्यों के मजदूरों ने शिविर में भाग लिया पुलिसकर्मी संजय पाल सिंह, महेंद्र कन्याल हर्षवर्धन गोड नगर पंचायत सतपुली के सुपर वाइजर ,मोहम्मद नसीम मोहम्मद यूसुफ मोहम्मद शफीक मोहम्मद अकरम मुजाहिदीन आलम नाहिद आलम साजिद आलम मंसूर भोलाराम सनबीर अखलाक तहसील इमरान गुलशन आलम सनोबर सहित अनेक मजदूर उपस्थित रहे