निर्यात प्रोत्साहन कार्यशाला आयोजित

देहरादून। जिला उद्योग केंद्र कोटद्वार ने जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में पौड़ी जिले को एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित करने के लिए उद्यमियों, कारीगरों और निर्यातकों को निर्यात संबंधी प्रक्रियाओं और योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में निदेशालय उद्योग उत्तराखण्ड के संयुक्त निदेशक डॉक्टर दीपक मुरारी ने कहा कि उत्तराखण्ड में स्थानीय उत्पादों की वैश्विक बाजार में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यहां के उद्यमी अंतरराष्ट्रीय व्यापार की बारीकियों को समझें और सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सोमनाथ गर्ग ने कहा कि कोटद्वार को निर्यात हब के रूप में विकसित करना हमारा लक्ष्य है।