नई टिहरी। बौराडी स्टेडियम में पांच दिवसीय द्वितीय राज्य स्तरीय ओपन पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। टिहरी गढ़वाल जिला फुटबॉल संघ यह प्रतियोगिता पुरानी टिहरी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की स्मृति में आयोजित की जा रही है।जिसमें प्रदेश की 16 टीमें प्रभाग कर रही है है जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने खिलाड़ियों के परिचय के उपरांत फुटबॉल को किक करते हुए मैच का शुभारम्भ किया,। पहला मुकाबला आरएफसी टिहरी और बाला जी देहरादून के बीच खेला गया । जिसमें बालाजी देहरादून में पेनल्टी शूट के जरिए आरएफसी टिहरी को3- 4 से हराकर उद्घाटन मैच जीता।जबकि दूसरा मैच नार्थ कमान और काशी पुर के बीच खेला जा रहा है।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चो को खेल भावना को विकसित करने और एक स्वस्थ एवं सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं का होना जरूरी है।। उन्होंने के कहा की जिला प्रशासन खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि बोराडी के स्टेडियम में जल निकासी की व्यवस्था की गई है और स्टेडिम के विस्तार के प्रयास किये जा रहे हैं। जिला फुटबॉल संघ टिहरी के अध्यक्ष संजय उनियाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता पुरानी टिहरी के उन खिलाड़ियों की स्मृति में आयोजित की जारी है जो अब हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीम प्रतिभाग कर रही हैं, जिसमें 8 टीम उत्तराखंड और 8 टीम अन्य राज्यों यथा चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली आदि की है। जिला फुटबॉल संघ टिहरी के उपाध्यक्ष अबरार अहमद ने बताया कि टिहरी में जनरल करीपा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होता था । इसी की तर्ज पर नई नई में भी जिला फुटबॉल संघ के माध्यम से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।इससे यहां खेले को बढ़ावा मिलेगा वहीं नई टिहरी में फुटबॉल के क्षेत्र में नए-नए प्रतिभाओं को खेल में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।