नैनीताल। हल्द्वानी में अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार राय के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने मान्यता के बगैर संचालित किये जा रहे तेरह मदरसों को सील किया और वर्षों से बंद एक मदरसे का अधिग्रहण कर लिया है। सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान पुलिस, प्रशासन, समाज कल्याण विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम को किसी भी प्रकार के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। टीम ने बनभूलपुरा क्षेत्र के लाइन नम्बर 1, लाइन नम्बर 8, लाइन नम्बर 17 और नई बस्ती सहित नगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कुल तेरह मदरसों को सील कर दिया गया है।वहीं वर्षों से बंद पड़े एक मदरसे का अधिग्रहण कर लिया है। अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार राय ने बताया कि प्रशासन की टीम द्वारा किये गए सर्वे में हल्द्वानी में बगैर पंजीकरण संचालित किए जा रहे कुल 18 मदरसों को चिन्हित किया गया है।उन्होंने बताया कि सीलिंग अभियान सोमवार को भी जारी रहेगा।