रुद्रपुर। राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में कल रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से कृषि और बागवानी को काफी नुकसान हुआ है। आम और लीची को लगभग 15 फीसदी नुकसान पहुंचा है जबकि गेंहू की फसल की कटाई 80 फीसदी हो जाने के कारण नुकसान कम हुआ है। जनपद उधम सिंह नगर में 8141 हैक्टेयर में बागवानी होती है जिसमें 3766 हैक्टेयर पर आम और 1528 हैक्टेयर पर लीची खड़ी है। जबकि लगभग 1एक लाख हैक्टेयर रकबे में गेहूं की खेती की जा रही है। अभी तक दो बार तेज हवाओं के साथ बारिश होने से आम और लीची उत्पादकों को फल गिरने से 15 फीसदी नुकसान हुआ है। जबकि गेहूं की अधिकांश कटाई हो जाने के कारण बची हुई फसल को गिराने के कारण थोड़ा नुकसान पहुंचा है।
मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि ने बताया कि जनपद में 8141 हैक्टेयर में बागवानी होती है जिसमें आम, लीची,आंवला,अमरूद आदि की खेती होती है। बउन्होंने बताया कि पिछली 17 तारीख को और बीते कल रात को आई आंधी के कारण आम को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि नुकसान के आकलन के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए गए हैं। बाइट -प्रभाकर सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी उधम सिंह नगर राजकीय उद्यान फार्म के इंचार्ज रवींद्र ने बताया कि उद्यान फार्म में लगभग 5 सौ आम के पेड़ है। उन्होंने बताया कि इस बार 10 लाख 12 हजार में बगीचे का ठेका उठा है। आंधी से नुकसान हुआ है। इंचार्ज, राजकीय उद्यान फार्म रुद्रपुर के अनुसार राजकीय उद्यान विभाग का बगीचा 10 लाख12 हजार रुपये में ठेके पर लेने वाले रियासत के कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में आम पर बौर कम आया था लेकिन आंधी के कारण लगभग 20 फीसदी फल गिर गया।