देहरादून। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 4 मई को प्रात: 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे।
भगवान बदरीविशाल के वाहन श्री गरूड़ जी महाराज को इस बार मंदिर समिति ने हक हकूकधारियों के सहयोग से पूजा-अर्चना पश्चात भब्य समारोह पूर्वक श्री बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान कराया गया। इस बार पहली बार भगवान नारायण हरि के वाहन श्री गरूड़ जी समारोह पूर्वक धाम को रवाना हुए। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने श्री गरूड़ जी की डोली सहित आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी एवं रावल जी को श्री बदरीनाथ धाम के लिए विदा किया। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ से आज शाम को सभी देव डोलियां श्री गरूड़ , आदिगुरु शंकराचार्य गद्दी एवं रावल जी सहित पांडुकेश्वर से श्री उद्धव जी श्री कुबेर, गाडू घड़ा, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी एवं श्रीमान रावल जी श्री बदरीनाथ धाम पहुंचेगे। रविवार 4 मई प्रात: 6 बजे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खुलेंगे।