मरीन ड्राइव एलिवेटेड रोड परियोजना पर चर्चा

देहरादून। कैबिनेट डॉ. धन सिंह रावत ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से श्रीनगर गढ़वाल में प्रस्तावित मरीन ड्राइव एलिवेटेड रोड परियोजना पर चर्चा की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने परियोजना को शीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया। डॉ. रावत ने बताया कि इस परियोजना से श्रीनगर में यातायात दबाव कम होगा और पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। साथ ही, यह क्षेत्र के पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।