शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए मांगे आवेदन

देहरादून। शिक्षा विभाग ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों से शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डाॅक्टर मुकुल कुमार सती ने कहा कि शिक्षकों को 10 जुलाई तक पुरस्कार के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा कराना होगा। उन्होंने बताया कि राजकीय माध्यमिक, प्रारंभिक शिक्षा, सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक, डायट एवं संस्कृत शिक्षा के शिक्षकों से वर्ष 2025 के लिए आवेदन पत्र नए प्रारूप में मांगे गए हैं। पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले शिक्षक अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मंडल एवं कुमाऊं मंडल के साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी, ब्लाक शिक्षा, और डायट कार्यालय से जानकारी ले सकते हैं।