देहरादून। उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में 2023 में हादसे के दौरान पसरे हुए मलबे को कार्यदायी संस्था ने एक वर्ष के बाद हटा दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के जीएम आरके सिंह ने कहा कि लबे के कारण सुरंग के अंदर कार्य करने में परेशानी हो रही थी। मलबा हटने से अब निर्माण कार्य में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि मुख्य सुरंग की खुदाई के लिए करीब 30 मीटर हिस्सा बचा हुआ है और बचे हुए हिस्से को अप्रैल माह तक आर-पार किया जाएगा।