उत्तरकाशी। बड़कोट पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों में से एक तस्कर देहरादून के एक स्कूल में शिक्षक है। थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक कठैत के मुताबिक पुलिस टीम ने एक लॉज के पास से दो युवकों को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 6.59 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम सार्थक कुकरेती पुत्र विनोद कुकरेती, निवासी शिवकुन्ज कालोनी मोथरोवाला, देहरादून और ऋषभ नौटियाल पुत्र विनोद नौटियाल, निवासी चपराड़ी सरनोल थाना-बड़कोट उत्तरकाशी हाल आईटीआई गली बड़कोट उत्तरकाशी बताया है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी पहले नशामुक्ति केंद्र में रह चुके हैं। इनमें से एक वर्तमान में देहरादून के एक निजी स्कूल में शिक्षक है।