देहरादून। सतत् इको-टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नैनीताल जिले के हल्द्वानी वन प्रभाग ने पांच बर्ड वॉचिंग ट्रेल्स की शुरुआत की है। प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग कुंदन कुमार ने बताया कि नंधौर वन्यजीव अभयारण्य जैव विविधता का एक प्रमुख केंद्र है, जहां 250 से अधिक पक्षिओं की प्रजातियां पाई जाती हैं। ऐसे में हल्द्वानी वन प्रभाग की ओर से बर्ड-टूरिज्म को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ड वाचिंग ट्रेल्स की शुरूआत होने से
इको-टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।