नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस अवसर पर हरियाणा के हिसार में अयोध्या और हिसार के बीच वाणिज्यिक उड़ान का शुभारंभ करेंगे। वे हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास भी करेंगे। मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वे यमुनानगर में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री यमुनानगर में दीनबंधु छोटू राम ताप विद्युत परियोजना की 800 मेगावाट की इकाई की आधारशिला रखेंगे। वे यमुनानगर के मुकरबपुर में गोबर-धन योजना के तहत एक कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। मोदी भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 14 किलोमीटर से अधिक लंबी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे।