10 अप्रैल के बाद बीकेटीसी का दल होगा केदारनाथ रवाना

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने और पूजा व्यवस्था की समयबद्ध तैयारियों को पूरा करने के लिए श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का अग्रिम दल 10 अप्रैल के बाद केदारनाथ के लिए रवाना होगा। यह दल कपाटोद्घाटन तक धाम में रहते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करेंगा। बीकेटीसी के मुख्य कार्य​धिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि 2 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा को लेकर सभी तैयारियां समय पर पूरी कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि एडवांस टीम 10 अप्रैल के बाद धाम भेजी जाएगी। यह टीम, वहां बर्फ से हुई क्षति का आकलन करने के साथ ही यात्रा के लिए मंदिर की सफाई व रंग-रोगन के साथ भोग मंडी की सफाई, रावल, मुख्य पुजारी और कर्मचारी आवास की साफ-सफाई कर जरूरी व्यवस्थाएं करेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष केदारनाथ में समिति के कर्मचारियों के साथ ही बाबा के भक्तों के लिए जरूरी व्यवस्थाएं बेहतर की जाएंगी।