देहरादून। स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय लोहाघाट में नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा संरक्षण व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्रों ने स्थानीय जल स्रोतों के संरक्षण के लिए नारे लगाए और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में गंगा संरक्षण के महत्व पर जोर दिया गया और स्थानीय जल स्रोतों को बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। नमामि गंगे की टीम ने इस अभियान में जन समुदाय को सक्रिय रूप से शामिल होने का आह्वान किया। नमामि गंगे की नोडल डॉ सुमन पाण्डेय ने बताया कि इस परियोजना के तहत पिछले चार सालों से राज्य में प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन के तहत शहरी क्षेत्रों के प्राकृतिक नौलों का संरक्षण किया जा रहा है। साथ ही गाढ-गधेरों की सफाई कर पालीथीन के दुष्प्रभाव के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जा रहा हैं ।