कैची धाम में पुलिस और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया

देहरादून। कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक ने कैची धाम में पुलिस और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल ने नैनीताल जिले के प्रसिद्ध कैची धाम में पुलिस और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के प्रशासनिक विभागों और अन्य संबंधित पक्षों के साथ समन्वय बनाकर यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं और भीड़ नियंत्रण के लिए सीसीटीवी और ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा कंट्रोल रूम में एक विशेष निगरानी प्रणाली भी स्थापित की जाएगी, जिससे वरिष्ठ अधिकारी रियल टाइम में यातायात व्यवस्था पर नजर रख सकेंगे। निरीक्षण के दौरान रिधिम अग्रवाल ने कैची धाम के प्रबंधन अधिकारियों से भी बातचीत की और यातायात प्रबंधन को लेकर उनके सुझाव लिए।