सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित

देहरादून। रुद्रप्रयाग जिले के विकासखंड ऊखीमठ में सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने पर ऊखीमठ में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने रोजगार एवं सशक्तिकरण को सरकार की प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इन तीन वर्षों में सरकार ने जनता की लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा किया है। उन्होंने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कानून को महिलाओं को बराबरी का हक देने वाला कानून बताया। नौटियाल ने कहा कि चारधाम यात्रा भव्य और सफलतापूर्वक संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए यात्रा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं । विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू की गई शीतकालीन यात्रा में इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जिससे युवाओं को रोजगार मिला है। कार्यक्रम में 9 स्वयं सहायता समूहों को 38 लाख 55 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए गए। साथ ही 10 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी प्रदान की गई।