चिकित्सा शिविर का आयोजन

देहरादून। प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लोहाघाट रामलीला मैदान में जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 15 से अधिक विभागों ने स्टाॅलों के माध्यम से लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, जबकि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। समान नागरिक संहिता स्टाॅल के माध्यम से विवाह पंजीकरण भी किए गए।