देहरादून। प्रदेश में आगामी 30 अप्रैल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा को लेकर देश-विदेश के श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऑनलाइन पंजीकरण के साथ ही श्रद्धालु गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में बुकिंग भी करा रहे हैं। गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने बताया कि अब तक चार करोड़ रुपये से अधिक की बुकिंग हो चुकी है, जिसके आने वाले दिनों में और बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा मंदिर प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन भी यात्रा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा है। यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही यात्रा को लेकर सभी विभाग अपनी तैयारियों में जुटे हैं।