यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

देहरादून। बदरी-केदार मंदिर समिति और नगर पंचायत की टीम ने बदरीनाथ धाम पहुंच कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि बदरीनाथ धाम में बर्फ तेजी से पिघल रही है, जबकि मंदिर के परिक्रमा स्थल में अभी भी बर्फ जमी है। उन्होंने कहा कि बर्फबारी से मंदिर समिति की परिसंपत्तियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। थपलियाल ने बताया कि एक अप्रैल से यात्रा की तैयारियां शुरू हो जाएंगी।