देहरादून। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना का काम तेजी से किया जा रहा है, और रेलवे विकास निगम ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर ट्रैक बिछाने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। उप महाप्रबंधक सिविल, रेलवे विकास निगम, ओपी मालगुड़ी ने बताया कि ट्रैक बिछाने के लिए सर्वे शुुरू कर दिया गया है। इसके लिए स्लीपर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैक बिछाने के लिए बीते वर्ष चार जुलाई को टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हुई थी। एक सौ 25 किलोमीटर लंबी इस परियोजना पर सात सौ 50 करोड़ रुपये की लागत से ट्रैक बिछाया जाना है। मालगुड़ी ने बताया कि भारतीय रेलवे के उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल ने दो हजार 27 तक ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है।