क्षेत्र की कई समस्याओं का किया समाधान

टिहरी। चंबा विकास खंड के ग्राम पंचायत नकोट में जिलाधिकारी ने लगाई रात्रि चैपाल, क्षेत्र की कई समस्याओं का किया समाधान। शासन के निर्देश पर कल देर शाम जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने चंबा की निवर्तमान प्रमुख एवं ब्लॉक प्रशासक शिवानी बिष्ट एवं जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ चंबा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नकोट के राजकीय इंटर कालेज नकोट के प्रांगण में रात्रि चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए । उन्होंने क्षेत्रवासियों की अधिकांश शिकायतों ,समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर क्षेत्र के विकास में सुझाव साझा करने को कहा,ताकि उनको वित्तीय वर्ष 2025- 26 की योजना में सम्मिलित कर समस्याओं का समाधान हो सके। चैपाल में ग्राम पंचायत की प्रशासक नकोट विनीता मखलोगा को जल जीवन मिशन में महत्वपूर्ण कार्य किए जाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अधिकारियों द्वारा विभिन्न विकास खंडों के सुदूर गांवों में श्जन सेवाश् थीम पर 22 से 30 मार्च तक इसी तरह रात्रि चैपाल लगाई जा रही हैं। रात्रि चैपाल में जन समस्याओं के समाधान के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। ग्राम पंचायतों में रात्रि चैपाल लगाने का मकसद सभी क्षेत्रवासी दिनभर अपने दैनिक कार्यों के बाद स्वतंत्र होकर रात्रि चैपाल में पहुंच सके इससे अधिकारियों के कार्यालय के कार्य भी प्रभावित न हो और जनता की समस्याओं का भी निदान हो सके।