देहरादून। देहरादून में नमामि गंगे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता जिला गंगा संरक्षण समिति के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने की। बैठक में नदी तटीय क्षेत्र में हो रहे अवैध कब्जों पर चिंता व्यक्त की गई। समिति के सदस्य विनोद प्रसाद जुगलान ने कहा कि गंगा तटीय क्षेत्र में अवैध निर्माण और भूमि कब्जा करने वालों की बाढ़ सी आ गई है। ऋषिकेश तहसील अंतर्गत पशुलोक विस्थापित क्षेत्र में अवैध कब्जा हटाने और सिंचाई विभाग की भूमि पर तारबाड़ करने के बावजूद लगातार कब्जे हो रहे हैं। समिति के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। एडीएम कृष्ण कुमार मिश्रा ने कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र में गंगा की अविरलता को बाधित करने या तटीय क्षेत्र में कब्जा पाया जाता है तो उस क्षेत्र से संबंधित अधिकारी को न्यायालय जवाब दाखिल करना होगा।