चारधाम यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन स्तर पर तेजी हुई तैयारियां

देहरादून। शासन-प्रशासन स्तर पर तेजी हुई चारधाम को लेकर तैयारियां दो मई से शुरू हो रही श्री केदारनाथ यात्रा को सफल, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर तेजी से तैयारियां की जा रही हैं। यात्रा की व्यवस्थाओं और प्रगति की जानकारी लेने के लिए केदारनाथ यात्रा के प्रभारी सचिव युगल किशोर पंत ने केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के श्री पंत केदारनाथ मंदिर परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर के चारों ओर चल रहे पुनर्निर्माण तथा सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने को कहा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने मंदिर के आसपास तथा गौरीकुंड से केदारनाथ तक के पैदल मार्ग का भी निरीक्षण किया और मार्ग पर जमी बर्फ और मंदिर परिसर की बर्फ को शीघ्र हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। प्रभारी सचिव ने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्थित सीतापुर और सोनप्रयाग की पार्किंग स्थलों का भी दौरा किया।