8 शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड को खेलभूमि के रूप में स्थापित करने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए राज्य सरकार शीघ्र ही एक स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान लागू करने जा रही है जिसके अंतर्गत प्रदेश के 8 शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी। हरिद्वार में उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में श्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में 517 करोड रुपए की लागत से अत्याधुनिक स्टेडियम बनाने के साथ ही लगभग 100 करोड रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल उपकरण लाकर विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है। उन्होंने कहा कि यह विश्व स्तरीय स्टेडियम और खेल सुविधाएं आज प्रदेश के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग का एक मजबूत आधार बन चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी में राज्य का प्रथम खेल विश्वविद्यालय एवं लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज निमार्ण के लिए तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार के इंडोर स्टेडियम को भी वातानुकूलित बनाने की घोषणा की।