सरकारी विभागों के कार्मिकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश

देहरादून। नैनीताल जिला प्रशासन ने यूसीसी पोर्टल पर शादी का पंजीकरण न कराने वाले सरकारी विभागों के कार्मिकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) फिंचा राम चौहान ने एक आदेश जारी कर जिले भर के सभी कार्यालयाध्यक्षों को प्रत्येक विभाग में कार्मिकों का विवाह पंजीकरण सुनिश्चित कराने के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है 26 मार्च 2010 के बाद वैवाहिक बंधन में बंधे कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से यूसीसी पोर्टल में शादी का पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित करने और पंजीकरण की साप्ताहिक रिपोर्ट एडीएम कार्यालय को उपलब्ध कराएं।