कुमाऊं के छह जिलों में स्थापित होंगी मीडिया सेल

नैनीताल। मुख्य वन संरक्षक कुमाऊँ डा. धीरज पाण्डेय की ओर से कुमाऊँ मण्डल अंतर्गत वनाग्नि नियंत्रण सम्बंधी वन विभाग के प्रयासों की जानकारी मीडिया से साझा करने के लिए छह जिलों में मीडिया सेल स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। मीडिया सेल के जरिए सम्बन्धित वन प्रभागों द्वारा वनाग्नि नियंत्रण के प्रयासों, आंकड़ों का प्रस्तुतिकरण, जनसहभागिता, अंतर विभागीय समन्वय जैसे प्रयासों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके अलावा मानव-वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं के न्यूनीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी इस मीडिया सेल के जरिए प्रचारित किया जाएगा।
नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत और तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर के प्रभागीय वनाधिकारियों को मीडिया सेल का नोडल अधिकारी नामित कर दिया गया है।