चंपावत। बनबसा में एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर एक नेपाली नागरिक को 11 लाख से अधिक की भारतीय करेंसी के साथ पकड़ा है। एसएसबी ने आरोपी नेपाली नागरिक को मय करेंसी भारतीय कस्टम के सुपुर्द कर दिया है। कस्टम ने करेंसी जब्त कर आरोपी पर फेमा एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर छोड़ दिया है। एसएसबी 57वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल ने बताया कि बनबसा में डी कंपनी की एसआई आरती बुनकर, कांस्टेबल कृष्ण कुमार और अशोक कुमार सघन चेकिंग अभियान पर थे। इसी बीच भारत से नेपाल जा रहे एक नेपाली नागरिक प्रेम सौंद (27) पुत्र जीत बहादुर सौंद निवासी ग्राम झलारी जिला कंचनपुर (नेपाल) की तलाशी ली गई तो उसके पास से 11,00,500 रुपये की भारतीय नकदी बरामद हुई। इसमें सभी नोट पांच सौ रुपये के हैं। पूछताछ में उसने स्वयं को बेंगलुरू के स्वीगी कंपनी का डिलीवरी बाॅय बताया। वह भारतीय करेंसी के संबंध में काेई सही जानकारी नहीं दे सका और न ही वैध दस्तावेज ही दिखा पाया। नेपाली नागरिक पर कस्टम में मुकदमा दर्ज किया गया है।