देहरादून। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान को प्रभावी रूप से जनसामान्य तक पहुँचाने के लिए रूद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने लोकंत्र की मजबुती के लिए मतदान की शपथ ली। इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने के लिए प्रेरित किया।