स्वच्छ आंगन लाए स्वास्थ्य और पोषण’ का मुख्य संदेश दिया

नैनीताल। नैनीताल जिले में हल्द्वानी शहर अंतर्गत बाल विकास परियोजना के कुल 131 आंगनबाड़ी केन्द्रों में गत 8 अप्रैल से 23 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
हल्द्वानी शहर की बाल विकास परियोजना अधिकारी किरन लता जोशी ने बताया कि इस दौरान दैनिक आधार पर हितधारक लाभार्थियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित कर उन्हें ‘शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ्य बचपन’ अभियान के तहत ‘पूर्ण पोषण की शुरूआत, स्वच्छ जल और स्वच्छता के साथ’ और ‘शुद्ध जल, स्वच्छ आंगन लाए स्वास्थ्य और पोषण’ का मुख्य संदेश दिया जा रहा है।