देहरादून। नेपाल सीमा से सटे टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सीओ राणा ने बताया कि अभी टनकपुर के पीलीभीत चुंगी समेत अनेक मुख्य स्थानों पर करीब 30 सीसीटीवी कैमरे कार्य कर रहें हैं। उन्होंने बताया कि टनकपुर में 70 और नए सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरु कर दिया है। बनबसा में 60 नए कैमरे लगाए जा रहे हैं। श्री राणा ने बताया कि नए कैमरे संवेदनशील बैराज मार्ग और प्रमुख स्थानों पर लगाए जा रहे हैं। कार्यदायी संस्था ने पोल लगाने का काम शुरू कर दिया है। पोल लगाने के साथ ही कैमरे लगा दिए जाएंगे और मई माह में टनकपुर कोतवाली और बनबसा थाने में कंट्रोल रुम शुरू हो जाएगा।