राज्य कर विभाग के हल्द्वानी सम्भाग ने 549 करोड़ रूपये से अधिक का कर संग्रह किया

देहरादून। राज्य कर विभाग के हल्द्वानी सम्भाग ने पिछले वित्तीय वर्ष में राज्य में सर्वाधिक 549 करोड़ रूपये से अधिक का कर संग्रह किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष में कर संग्रह की यह राशि वित्तीय वर्ष 2023-2024 की तुलना में 19 प्रतिशत से अधिक है। कुल कर संग्रह में नैनीताल जिले का सर्वाधिक 419 करोड़ रूपये से अधिक का योगदान है, जबकि बागेश्वर जिले से सबसे कम मात्र चौदह करोड़ बयानवें लाख रूपये का कर संग्रह हुआ है।