मुख्यमंत्री ने ड्रोन प्रदर्शनी का अवलोकन किया

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून छावनी में भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड द्वारा सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स के सहयोग से आयोजित ‘‘सूर्या ड्रोन टेक 2025’’ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर ड्रोन प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड जैसे राज्य में ड्रोन तकनीक आपदा राहत कार्यों व दुर्गम और दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने के लिए वरदान साबित हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi के कुशल नेतृत्व में भारत अब न केवल रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है बल्कि तकनीकी नवाचार में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। ड्रोन तकनीक आज सुरक्षा से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा प्रबन्धन, कृषि तथा प्रत्येक क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है।