प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में होगी बारिश

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश की भविष्यवाणी की है। देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के कुछ पर्वतीय और मैदानी जिलों में बारिश होने का अंदेशा जताया है। मौसम विभाग ने बारिश और झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल जनपद में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बारिश के तीव्र दौर के साथ ही झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई है।