नशे की रोकथाम के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश

पौड़ी। जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चैहान ने पुलिस और राजस्व विभाग को लक्ष्मणझूला और श्रीनगर क्षेत्रों में नशे की रोकथाम के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में भांग की अवैध खेती को नष्ट किया जाएं और मामले में संलिप्त आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जाएं। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग को डायट द्वारा तैयार की गई पुस्तकें पॉक्सो, साइबर अपराध, ड्रग्स और गुलदार से बचाव जैसे विषयों पर स्कूलों में अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के निर्देश दिये, ताकि विद्यार्थियों को इन विषयों पर जागरूक किया जा सके। जिलाधिकारी ने मेडिकल स्टोरों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये।