अंडरपास की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

देहरादून। देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में बल्लुपुर-पावंटा राष्ट्रीय राजमार्ग के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अधिकारियों के साथ ही स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने एन॰एच॰ए॰आई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों द्वारा किए गए समुचित आवेदनों पर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करें। उन्होंने अंडरपास की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात की और मानसून सीजन के दृष्टिकोण से अंडरपास के सुरक्षित होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों के दौरान स्थानीय बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। यदि निर्माण योजना में कोई खामियां हैं, तो उन्हें तुरंत सुधारा जाए।